REET 2021 Syllabus, Notification Download

REET 2021

राजस्थान के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए BSER (Board of Secondary Education, Rajasthan) REET 2021, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का कुल 30,000 पदों पर आयोजन कर रहा है।

REET 2021 (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रमांक विषय विवरण महत्वपूर्ण तिथियाँ
(i) ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ 11 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 (रात्रि 12:00 बजे तक)
(ii) चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा में शुल्क जमा कराने की तारीख प्रारंभ तिथि 11 जनवरी 2021
अंतिम तिथि 04 फरवरी 2021
(iii) प्रवेश पत्र Download करने की तारीख 14 अप्रैल 2021
(iv) Exam Date (परीक्षा तिथि) 25 अप्रैल 2021 (रविवार)

REET 2021 Importent Links

Download REET 2021 Notification Online Form Submission Download Admit Card

REET 2021 Exam Fees (परीक्षा शुल्क)

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के लिये आवेदन करने वाले आवेदक अपनी पात्रता के अनुसार परीक्षा शुल्क (Exam Fees) निर्धारित बैंकों के माध्यम से Net Banking / Debit Card / चालान या ई-मित्र के द्वारा जमा करा सकते है।

प्रथम स्तर या द्वितीय स्तर के आवेदन (केवल एक स्तर के आवेदन के लिए) Rs. 550
प्रथम स्तर और द्वितीय स्तर दोनों के आवेदन (दोनों स्तर के आवेदन के लिए) Rs. 750

REET 2021 Time Table (परीक्षा का समय)

  • प्रथम पारी परीक्षा – द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) – प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक
  • द्वितीय पारी परीक्षा – प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) – अपराह्न 2:30 बजे से सांय 5:00 बजे तक
Note:-
अभ्यर्थी जो प्रथम तथा द्वितीय दोनों स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है उनको दोनों ही परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा में शामिल होना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय के समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • REET 2021 के आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से Online है।
  • ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन बिल्कुल भी मान्य नहीं होगा।
  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी को स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा के स्तर (Level-I & Level-II) और मोबाईल नंबर अंकित कर संबंधित बैंक / ऑनलाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा।
  • बैंक के द्वारा शुल्क का सत्यापन (Bank Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी को अपना परीक्षा का आवेदन पत्र भरना है।
  • परीक्षा शुल्क के सत्यापन का चालान नंबर से पता लगाना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।

REET 2021 के लिए Syllabus

(i) प्रथम स्तर की परीक्षा (कक्षा 1 से कक्षा 5 वीं तक)

अधिकतम अंक – 150

समय – 2.30 घण्टा

खण्ड विषय विवरण कुल प्रश्न कुल अंक
खण्ड – I बाल विकास और शिक्षण विधियाँ 30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – II भाषा–I (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती) 30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – III भाषा-II

(हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती)

30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – IV गणित 30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – V पर्यावरण अध्ययन 30 (बहु विकल्प) 30

(ii) द्वितीय स्तर की परीक्षा (कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक)

अधिकतम अंक – 150

समय – 2.30 घण्टा

खण्ड विषय विवरण  कुल प्रश्न कुल अंक
खण्ड – I बाल विकास और शिक्षण विधियाँ 30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – II भाषा–I (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती) 30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – III भाषा-II

(हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती)

30 (बहु विकल्प) 30
खण्ड – IV (अ) गणित और विज्ञान के शिक्षक हेतु

IV(अ) गणित और विज्ञान विषय

या

60 (बहु विकल्प) 60
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु

IV(ब) सामाजिक अध्ययन विषय

या

(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु

IV(अ) अथवा IV(ब) में से कोई एक