
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग
राजस्थान दुर्गों के प्रकार
मुख्य रूप से दुर्ग छः प्रकार के होते है-
1. गिरि दुर्ग
- किसी ऊंचे पर्वत पर स्थित दुर्ग गिरि दुर्ग कहलाते हैं।
- राजस्थान में चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, मेहरानगढ़, अचलगढ़, तारागढ़, आमेर, नाहरगढ़, सुवर्णगिरि (जालौर), सिवाना दुर्ग, तारागढ़ (बूँदी), जयगढ़, बाला किला आदि गिरि दुर्ग हैं।
- राजस्थान के छः गिरि दुर्ग विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं-
(1) आमेर दुर्ग – जयपुर
(2) गागरोन दुर्ग – झालावाड़
(3) कुम्भलगढ़ दुर्ग – राजसमंद
(4) सोनार का किला – जैसलमेर
(5) रणथंभौर दुर्ग – सवाई माधोपुर
(6) चित्तौड़गढ़ दुर्ग – चित्तौड़गढ़
2. जल दुर्ग
- नदी, नाला या झील से घिरा हुआ दुर्ग जल दुर्ग कहलाता है।
- राजस्थान में गागरोन दुर्ग, शेरगढ़ दुर्ग (बारां), भैंसरोड़गढ़ दुर्ग, शेरगढ़ दुर्ग (धौलपुर) आदि जल दुर्ग हैं।
3. धान्वन दुर्ग
- ऊबड़-खाबड़ मरुस्थल से घिरा हुआ दुर्ग धान्वन दुर्ग कहलाता है।
- राजस्थान में सोनरगढ़, भटनेर, जूनागढ़, नागौर दुर्ग तथा चुरू का किला धान्वन दुर्ग हैं।
4. स्थल दुर्ग
- समतल भूमि पर पत्थरों व ईंटों से बने हुए दुर्ग स्थल दुर्ग कहलाते हैं।
- राजस्थान में चौमुँहागढ़ (चौमूं), माधोराजपुरा का किला तथा मैगजीन दुर्ग (अजमेर) आदि स्थल दुर्ग हैं।
5. पारिध दुर्ग
- जिस दुर्ग के चारों तरफ पानी से भरी हुई गहरी खाई होती है, पारिध दुर्ग कहलाता है।
- राजस्थान में लोहागढ़ (भरतपुर) इस श्रेणी का दुर्ग है।
6. वन दुर्ग
- चारों तरफ से वनों से घिरा हुआ दुर्ग वन दुर्ग होता है।
- राजस्थान में रणथंभौर दुर्ग, तिमनगढ़ दुर्ग और बयाना का दुर्ग इस श्रेणी में शामिल हैं।
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग और किले
(i) चित्तौड़गढ़ का किला
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग को चित्रकूट पहाड़ी पर सातवीं शताब्दी में चित्रांगद मौर्य ने बनवाया था।
- इस किले को पूर्ण रूप से महाराणा कुंभा ने करवाया था। यह लगभग 28 वर्ग किमी. में फैला हुआ है।
- चित्तौड़गढ़ के दुर्ग को “राजस्थान के दुर्गों का सिरमोर” भी कहा जाता है।
- चित्तौड़ गढ़ किले को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है।
- चित्तौड़ के दुर्ग के बारे में एक कहावत है- “गढ़ तो गढ़ चित्तौड़गढ़, बाकी सब गढ़ैया।”
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग में तीन साके हुए, जो निम्न प्रकार हैं-
- (1) रावल रत्नसिंह – 1303 ई.
- (2) महाराणा विक्रमादित्य – 1534 ई.
- (3) महाराणा उदयसिंह – 1567 ई.
- अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में रावल रत्नसिंह को हराकर इस दुर्ग का नाम ‘खिरज़्ाबाद’ रखा था।
(ii) कुम्भलगढ़ दुर्ग
- यह किला राजसमंद जिले में ‘जरगा पहाड़ियों पर स्थित है।
- राजस्थान में यह सर्वाधिक सुरक्षित दुर्ग है।
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग से संबंधित प्रश्नोत्तरी
- महाराणा प्रताप ने किस किले से मेवाड़ का शासन प्रारंभ किया था-
(1) कुंभलगढ़ का किला
(2) चित्तौड़ का किला ♠
(3) रणथंभौर का किला
(4) सोजत का किला
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग है-
(1) धान्वन दुर्ग
(2) जल दुर्ग
(3) पारिख दुर्ग
(4) गिरि दुर्ग ♠
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग किन नदियों के संगम स्थल के समीप अरावली पर्वतमाला के 1850 फीट ऊंचे पर्वत शिखर (मेसा पठार) पर बना हुआ है-
(1) गंभीरी और बेड़च ♠
(2) माही और गंभीरी
(3) चम्बल और कोठारी
(4) बेड़च और माही
- राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है-
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) आमेर दुर्ग
(3) रणथंभौर दुर्ग
(4) चित्तौड़ दुर्ग ♠
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विस्तार और परिवर्द्धन का श्रेय किसे है-
(1) महाराणा सांगा
(2) महाराणा कुंभा ♠
(3) महाराणा प्रताप
(4) महाराणा उदयसिंह
- निम्न में से किस दुर्ग को राजस्थान का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कहा जाता है-
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) आमेर दुर्ग
(3) रणथंभौर दुर्ग
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग ♠
- गोरा-बादल महल और नवलक्खा बुर्ज कहा स्थित है-
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) रणथंभौर दुर्ग
(4) चित्तौड़ दुर्ग ♠
- लघु दुर्ग नवलक्खा बुर्ज का निर्माण किसने करवाया था-
(1) बनवीर ♠
(2) महाराणा उदयसिंह
(3) महाराणा कुंभा
(4) रावत बाघसिंह
- वीरवर राठौर कल्ला, ठाकुर जयमल, वीर रावत पत्ता और बाघसिंह की छतरियाँ किस दुर्ग में बनी हुई है-
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) रणथंभौर दुर्ग
(4) चित्तौड़ दुर्ग ♠
- दिल्ली सुल्तान अलाऊद्धीन खिलजी द्वारा 1303 ई. में जीत के बाद ‘खिरजाबाद’ नाम किस दुर्ग का रखा गया-
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) रणथंभौर दुर्ग
(4) चित्तौड़ दुर्ग ♠
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग और किले प्रश्नोत्तरी
- चित्तौड़गढ़ में स्थित विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था-
(1) महाराणा कुंभा ♠
(2) महाराणा उदयसिंह
(3) महाराणा सांगा
(4) महाराणा प्रताप
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित जैन कीर्ति स्तम्भ में उत्कीर्ण अभिलेखों का स्थापनाकर्ता कौन था-
(1) देवा
(2) मंडन
(3) जीजा ♠
(4) गुनभद्र
- अलाऊद्धीन खिलजी ने निम्न में से किस दुर्ग पर आक्रमण नहीं किया था-
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) रणथंभौर दुर्ग
(3) कुंभलगढ़ दुर्ग ♠
(4) जालौर दुर्ग
- ‘पौराणिक हिन्दू मूर्तिकला का अनुपम खजाना’ अथवा ‘भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश’ किसे कहा जाता है-
(1) बादल महल
(2) विजय स्तम्भ ♠
(3) मोती महल
(4) मेहरानगढ़ संग्रहालय
- राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘चित्रकूट’ के नाम से जाना जाता है-
(1) गागरोन दुर्ग
(2) अचलगढ़ दुर्ग
(3) चित्तौड़गढ़ दुर्ग ♠
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग
- सिंहलद्वीप के राजा गंधर्वसेन की पुत्री रानी पद्मिनी ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग में कब जौहर किया था-
(1) 1302 ई.
(2) 1303 ई. ♠
(3) 1307 ई.
(4) 1311 ई.
- विजय स्तम्भ को ‘रोम के टार्जन’ की संज्ञा किसने डी थी-
(1) अबुल फजल
(2) कर्नल जेम्स टॉड ♠
(3) अकबर
(4) वीर नारायण पँवार
- चित्तौड़गढ़ किले की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी-
(1) सातवी ♠
(2) आठवी
(3) ग्यारहवीं
(4) पंद्रहवीं