
राजस्थान के खनिज questions PDF
राजस्थान के खनिज संसाधन Topic राजस्थान राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही मत्वपूर्ण है। यहाँ पर आगामी परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान के खनिज questions में बहुत ही मत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है।
Q.1 राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम (RSMDC) की स्थापना कब की गई थी?
- 05 जून, 1979
- 27 सितंबर, 1979
- 27 सितंबर, 1975
- 05 जून, 1975
Q.2 राजस्थान की सबसे बड़ी सीसे की खान स्थित है?
- उदयपुर में
- झुंझुनू में
- सीकर में
- भीलवाड़ा में
Q.3 राजस्थान का कौनसा जिला तांबा जिला के नाम से भी जाना जाता है?
- उदयपुर
- नागौर
- भीलवाड़ा
- झुंझुनू
Q.4 सीसा एवं जस्ता के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
Q.5 सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
- टंगस्टन की खान
- अभ्रक की खान
- सीसा-जस्ता की खान
- तांबे की खान
Q.6 भाग्यम तेल कुआँ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
- जैसलमेर
- बाड़मेर
- बीकानेर
- जोधपुर
राजस्थान के खनिज questions
Q.7 निम्न में से किस खनिज का भारत में राजस्थान का एकाधिकार है?
- तांबा
- पन्ना
- अभ्रक
- सीसा एवं जस्ता
Q.8 खनिजों का संग्रहालय किस राज्य को कहा जाता है?
- राजस्थान
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- पंजाब

Q.9 राजस्थान मे सबसे अच्छी किस्म का संगमरमर कहा पाया जाता है?
- जयपुर
- नागौर
- राजसमंद
- भीलवाड़ा
Q.10 विश्व प्रसिद्ध संगमरमर जो मकराना (नागौर) में पाया जाता है, निम्न में से किस किस्म का है?
- डोलोमाइट
- मार्बोनाइट
- केल्साइट
- सिलिसियस
राजस्थान के खनिज questions Mock Test
Q.11 राजस्थान में स्टोन्स विकास केंद्र की स्थापना की गई थी?
- 1997 ई. में
- 1998 ई. में
- 1999 ई. में
- 2001 ई. में
राजस्थान के खनिज questions
Q.12 भारत में सबसे अधिक मुल्तानी मिट्टी किस राज्य में पाई जाती है?
- पंजाब
- उत्तर-प्रदेश
- केरल
- राजस्थान
Q.13 राजस्थान में हरा संगमरमर कहाँ पाया जाता है?
- राजसमंद
- उदयपुर
- नागौर
- जैसलमेर
Q.14 राजस्थान में सर्वाधिक फेल्सपार पाया जाता है?
- नागौर
- अजमेर
- जयपुर
- भीलवाड़ा
Q.15 निम्न में से प्रमुख मैंगनीज उत्पादक राज्य हैं?
- सीकर, झुंझुनू तथा उदयपुर
- उदयपुर, बांसवाड़ा तथा नागौर
- जयपुर, नागौर तथा बांसवाड़ा
- जयपुर, बांसवाड़ा तथा उदयपुर
राजस्थान के खनिज questions
